उद्धव का बीजेपी से सवाल, क्या बाकी राज्यों के लोग बांग्लादेश से आए हैं?

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिहार में कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने के बीजेपी के चुनावी वायदे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? आपको बता दें कि ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे।

उद्धव ने कहा कि आप बिहार के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीके का वादा करते हैं। क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऐसी बाते कर रहे लोगों को शर्म आनी चाहिए। उद्धव ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और फिर शहर को पीओके बोलकर उसे गाली देते हैं।

इस बीच उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए शोर मचार रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हुए हैं।

LIVE TV