
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। बीते दिन यानी गुरुवार को सीएम योगी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद आज वह पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें कि सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात के पहले ही राजनीतिक अटकलें तेज होती नजर आ रही हैं। सियासी सरगर्मी के बीच सीएम योगी और पीएम मोदी की यह भेंट बेहद खास मानी जा रही है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने दिल्ली पहुंच कर सबसे पहले केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच काफी लंभी बातचीत हुई लेकिन इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने किस विषय पर चर्चा की। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में होने वाले मंत्रीमंडल विस्तारण को लेकर बात की गई होगी। जिसके बाद आज वह पीएम मोदी व पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।