उत्तर प्रदेश में 74 पुलिस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, ये रही लिस्ट

उत्तर प्रदेश मेंलखनऊ| मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 74 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं| इसमें आशुतोष शुक्ला को एएसपी मिर्जापुर, बंसराज सिंह को यादव एएसपी कन्नौज, हरेंद्र प्रताप यादव को एसपी सिटी आजमगढ़, राकेश जौली एसपी सिटी को दक्षिणी कानपुर, प्रदीप गुप्ता को उपसेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद, शोक कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर बनाया गया है|

इसके साथ ही जितेंद्र कुमार को श्रीवास्तव एसपी क्राइम कानपुर, राहुल मिठास को एएसपी दक्षिणांचल विद्युत निगम, रामनयन यादव को एसपी ट्रैफिक आगरा, राम सुरेश को यादव एएसपी देवरिया, नरेंद्र कुमार सिंह को एसपी ग्रामीण मुरादाबाद, सुरेंद्र प्रताप सिंह को एएसपी सीतापुर, संजय राय को एएसपी हाथरस,डॉ. कृष्ण गोपाल को एसपी ट्रैफिक मुज्जफरनगर बनाया गया है|

इसके अलावा, विनीत भटनागर को एसपी सिटी नोएडा, शशि शेखर सिंह को एसपी प्रोटोकॉल लखनऊ, राहुल श्रीवास्तव को पीआरओ डीजीपी लखनऊ, आलोक वर्मा को एएसपी मॉर्डन कंट्रोल रुम इलाहाबाद, बलवंत चौधरी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच, कुलदीप सिंह को एसपी ग्रामीण झांसी, राजकुमार को स्टाफ अफसर डीजी रेलवे, ज्ञानेंद्र प्रसाद को एएसपी एसटीएफ वाराणसी, महेश सिंह अत्री को एएसपी ईओडब्ल्यू मेरठ, राजेश्वर सिंह को एसपी क्राइम बरेली, रघुवीर सिंह को एएसपी पीटीसी मुरादाबाद, राजीव नारायण मिश्रा को एएसपी हापुड़, सुभाष शाक्य को एएसपी चंदौली, ओम प्रकाश को एसपी सिटी मुरादाबाद, राममूरत यादव को एसपी ग्रामीण बदायूं बनाया गया है|

जबकि, जयप्रकाश को एसपी पश्चिमी लखनऊ, रामसेवक गौतम को एसपी सिटी मथुरा, सर्वेश मिश्रा को स्टाफ अफसर एडीजी एलओ, राममोहन सिंह को  उपसेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ, अनिल कुमार द्वितीय को उपसेनानायक 33वीं पीएसी झांसी, लल्लन प्रसाद उपसेनानायक द्वितीय को पीएसी सीतापुर, पंकज पांडेय को उपसेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, दिगम्बर कुशवाहा को एएसपी डॉयल 100 लखनऊ, अजीत कुमार सिन्हा को उपसेनानायक 42वीं PAC इलाहाबाद, दुर्गेश कुमार एसपी टीजी लखनऊ, मधुवन कुमार सिंह एएसपी एमसीआर लखनऊ, राजेश कुमार को उपसेनानायक 11वीं पीएसी सीतापुर बनाया गया है|

वहीँ, आरडी चौरसिया को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण, ब्रजेश कुमार सिंह को एसपी ट्रैफिक अलीगढ़, शशिकांत को एसपी सुरक्षा वाराणसी, रवींद्र कुमार सिंह को उपसेनानायक 34वीं पीएसी गोंडा, नरेंद्र प्रताप सिंह को  एसपी ग्रामीण अलीगढ़, नित्यानंद राय को एएसपी कैम्प ऑफिस डीजीपी, सत्यपाल सिंह को एएसपी पीटीसी मुरादाबाद, संजय यादव को एएसपी एमसीआर कानपुर, राकेश कुमार पांडेय को एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर, अरुण दीक्षित को  एसपी विजिलेंस लखनऊ, मंशाराम गौतम को एएसपी इंटेलीजेंस लखनऊ, सुरेंद्रनाथ तिवारी को एएसपी केस्को कानपुर, अरुण कुमार पांडेय को एएसपी इंटेलीजेंस इलाहाबाद, राकेश कुमार सिंह को उपसेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी बनाया गया है|

साथ ही, आशुतोष मिश्रा को एएसपी डॉयल 100 लखनऊ, रमाकांत प्रसाद को उपसेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर, मो. इरफान अंसारी को एसपी क्राइम इलाहाबाद, डॉ. अनिल पांडेय को एसपी ग्रामीण बुलंदशहर, आलोक प्रियदर्शी को एएसपी एमसीआर गाजियाबाद, लक्ष्मी निवास को एसपी हरदोई, रफीक अहमद को एसपी ग्रामीण सहारनपुर, संसार सिंह को एएसपी कासगंज, शिष्य पाल को एएसपी मैनपुरी, राजेश कुमार सिंह को एसपी सिटी मुजफ्फरनगर, विनोद कुमार पांडेय को एसपी गोंडा, दिनेश यादव को एसपी सिटी मेरठ, रामजी सिंह यादव को उपसेनानायक 27वीं पीएसी, सुभाष चंद्र गंगवार को एएसपी ऑपरेशन चंदौली, विजय कुमार गौतम को  सेक्टर अफसर सीबीसीआईडी, राधे मोहन भारद्वाज को उपसेनानायक 15वीं पीएसी, अजय प्रताप सिंह को एएसपी डॉयल 100 लखनऊ, दीपिका अग्निहोत्री को उपसेनानायक 6वीं वाहिनी PAC, महात्मा प्रसाद को उपसेनानायक 28वीं PAC इटावा बनाया गया है|

LIVE TV