उत्तर प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, लखनऊ, मिर्जापुर और 48 अन्य जिलों में आज होगी एज़ बारिश, जानिए अपने ज़िले का हाल

उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को बारिश और तेज होने की संभावना है। 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के पूर्वी इलाकों में पहले ही बारिश में तेजी आ चुकी है और इसका असर अब पूरे राज्य में महसूस किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “इस बात की प्रबल संभावना है कि 2 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी।” “इस दौरान, हम उम्मीद कर सकते हैं कि तापमान मौसमी औसत से तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम रहेगा।”शुक्रवार को मानसून का असर साफ तौर पर देखने को मिला, क्योंकि राजधानी समेत मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा, लखनऊ में बादल छाए रहे और सुबह करीब 10 बजे तक बूंदाबांदी होती रही। दिन का तापमान सात डिग्री गिरकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली।

मौसम विभाग ने बांदा, सोनभद्र, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बागपत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आसपास के जिलों समेत कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है।

LIVE TV