
देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। जो कि राज्य सरकारों के लिए किसी चिंता के विषय से कम नहीं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश का भी हाल बेहाल हो चुका है।

राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज यानी शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने राज्य में चल रही कोरोना की स्थित का जायजा लिया। वहीं इसके रोकथाम की नीति पर भी गहन चर्चा हुई। सीएम योगी के द्वारा कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण में और तेजी लाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द हम कोरोना टीकाकरण को पूरा करेंगे उतनी ही जल्दी हम कोरोना मुक्त हो सकते हैं। सीएम योगी ने इसी के साथ राज्य में कोरोना जागरूक्ता पर भी बात की। फिलहाल राज्य के कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है।