उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप, प्रतिदिन बढ़ रहा मरीजो का आंकड़ा

यूपी के कई जिलों में वायरल फीवर और ड़ेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, बता दें की गाजियाबाद में भी वायरल और डेंगू भी फैलने लगा है। बीमार मरीजो का यह आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो उसने वायरल और डेंगू की रोकथाम को लेकर कमर कस ली है जिसको लेकर कई जरूरी इंतजाम गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग कर रहा है ।

गाजियाबाद सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने बताया की क्षेत्र में जहां काही भी मामला आए हैं वहां चेकिंग करवा कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, जिससे डेंगू और वायरल का प्रसार रुक सके। इसके साथ साथ शासन के आदेश पर 2136 टीमों का गठन किया गया है, जो जिले में घर-घर जाकर बुखार और अन्य लोगों की जांच कर रही है।

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगभग 12000 से ज्यादा घरों को सर्वे कर लिया गया है जिसमें कुछ बुखार के कुछ नये मरीज मिले हैं। फिलहाल जिला अस्पताल प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए वायरल फैलने से पहले ही रोकथाम के उपाय शुरू कर दिये है। जिला अस्पताल एम एम जी और जिला सयुंक्त अस्पताल में 10-10 बेड के अलग वार्ड की व्यवस्था ड़ेंगू और वायरल फीवर के मरीजों के लिए की गयी है। वही ग्रामीण क्षेत्रो की सीएससी पर भी 5 रिजर्व बेड्स की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ड़ेंगू से बचने के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन करे-

  • जैसे पूरी बाजू के कपड़े पहने।
  • पानी को छत , कूलर आदि में इकट्ठा न होने दे।
  • अपने आसपास सफाई रखे ताकि ड़ेंगू का लार्वा न पनप सके।
LIVE TV