उत्तर कोरिया ने बढ़ाई अमेरिका की चिंता, किया ये काम

डेस्कः उत्तर कोरिया अपनी सबसे अधिक मारक क्षमता वाले हथियारों के लिए हमेशा से जान गया है। ये देश नई नई तकनीकियों से दूसरे देशों की नींद उड़ाने में सबसे आगे रहता है। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

 

बता दें उ. कोरिया ने नए रॉकेट लांन्चर का परीक्षण करके अमेरिका के लिए खतरा बना गया है। मामू हो उत्तर कोरिया ने कहा है कि उनके नेता किम जोंग उन की निगरानी में एक नये ‘मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम’ का परीक्षण किया गया है जो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमले की क्षमता को बढ़ा सकता है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र में बृहस्पतिवार देर रात दो बार अज्ञात प्रोजेक्टाइल प्रक्षेपित किए। महज एक हफ्ते में उत्तर कोरिया का यह तीसरा हथियार प्रक्षेपण है।

उत्तर कोरिया ने कहा है कि किम ने बुधवार को इसी रॉकेट प्रणाली के पहले परीक्षण का पर्यवेक्षण किया था।

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने पहुंची CBI

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के तेजी से आगे नहीं बढ़ने की स्थिति में उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षणों की गति आगामी महीनों में और तेज हो सकती है।

LIVE TV