गृहमंत्री अमित शाह ने किया, आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, अबतक 64 की मौत, 11 लोग लापता

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला। वहीं गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शाह ने करीब दो घंटे सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया है । हवाई सर्वेक्षण के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री और भारत व राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ देवभूमि में आई आपदा का हवाई निरीक्षण किया। यहां हुई तबाही की मोटी तस्वीर देखने को मिली। राज्य और केंद्र सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ भी बैठना हुआ।

शाह ने कहा, भारत सरकार की ओर से समय पर ​चेतावनी मिलने के कारण बहुत कम मात्रा में नुकसान हुआ है, कम से कम जान हानि बहुत कम मात्रा में हुई है। अब तक सरकार के पास 64 मृत्यु अधिकृ​त रूप से रजिस्टर हुई हैं और 11 से ज़्यादा लोग लापता हैं। बिजली की उपलब्धता 60% से ज़्यादा कर दी गई है। राज्य सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छे तरह से चलाया है। 80% जगह पर टेलिफोन नेटवर्क को रिस्टोर कर दिया गया है। 3500 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया।

LIVE TV