उत्तराखंड में 311 व्यक्तियों में हुई कोरोना की पुष्टि, अब तक 49559 लोग हो चुके संक्रमित

Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में पिछले दो दिन से राहत है। शुक्रवार को प्रदेश में 311 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि, कोरोना के कम मामले सुकून तो दे रहे हैं, लेकिन जांच का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। सितंबर में जहां एक दिन में रिकॉर्ड 16 हजार टेस्ट हुए। वहीं, शुक्रवार को यह आंकड़ा छह हजार से नीचे चला गया। प्रदेश में अब तक 49559 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 40176 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8504 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5730 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 5419 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 132 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच जिलों में आज संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

नौ मरीजों की मौत 

कोरोना संक्रमितों की संख्या जरूर समय-समय पर घट-बढ़ रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 636 पहुंच चुकी है। 

81 फीसद पहुंची रिकवरी दर 

प्रदेश में रिकवरी दर भी अब लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर से 340 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 196 देहरादून, 38 चमोली, 29 पौड़ी, 20 हरिद्वार, 17 अल्मोड़ा, 16 उत्तरकाशी, 11 बागेश्वर, 9 नैनीताल, तीन रुद्रप्रयाग व एक मरीज चंपावत से है। वर्तमान में रिकवरी दर 81.07 फीसद है।

LIVE TV