कराची में धूल चटाने वाले पीएम मोदी के राजकुमार से पंगा पाकिस्तान को पड़ गया महंगा

उच्‍चायुक्‍त गौतम बंबावलेनई दिल्‍ली| भारत ने पाकिस्तान में अपने उच्‍चायुक्‍त गौतम बंबावले के साथ हुई बदसलूकी पर गुस्सा जाहिर किया है| बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को समन भेजा है|

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान के रक्षा दिवस पर दुनिया के सामने आया उसका नापाक चेहरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने एक बयान के माध्यम से बताया है कि अब्‍दुल बासित को समन भेजकर उन्‍हें भारत सरकार की नाराज़गी से अवगत कराया गया है|

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के साथ आए मुस्लिम, बोला- ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ बोलने वालों से मत करो बात

उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि पाकिस्‍तान में हमारे जो राजनयिक हैं, उन्‍हें बिना किसी बाधा के काम करने दिया जाएगा|

यह है मामला

पाकिस्तान में भारत के उच्‍चायुक्‍त गौतम बंबावले को मंगलवार को कराची में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था| तय कार्यक्रम से महज आधे घंटे पहले उनका कार्यक्रम बिना कारण बताए कैंसिल कर दिया गया|

पाकिस्‍तान ने संभवत: यह कदम कश्‍मीर में मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तल्खी की वजह से उठाया था| खुद गौतम बंबावले ने भी हाल ही में कश्‍मीर पर पाकिस्‍तान के खिलाफ बयान दिया था|

बंबावले ने सुनाई थी खरी-खरी

सोमवार को कराची काउंसल ऑन फॉरेन रिलेशन्‍स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गौतम बंबावले ने कश्‍मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया था|

उन्होंने पाकिस्तान सरकार से फ़िल्मी अंदाज में कहा था कि जिनके खुद के घर शीशे के हों उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए| बता दें कि बंबावले का यह बयान पुराने दौर के भारतीय अभिनेता राजकुमार की 1965 में आई फिल्म वक़्त से लिया गया था|

LIVE TV