ईरान ने पिछले दो दिनों में फांसी पर लटकाए 17 कैदी

ईरान में फांसीतेहरान| बीते दो दिनों में हत्या, दुष्कर्म और नशीले पदार्थो की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में 17 कैदियों को ईरान में फांसी दी गई। ईरान ह्यूमन राइट्स (आईएचआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों को कराज की दो विभिन्न जेलों में फांसी दी गई।

ईरान की जेलों में फँसी

कुल मिला कर इस महीने ईरान की विभिन्न जेलों में फांसी पर लटकाए गए कैदियों की संख्या लगभग 60 हो गई है। आईएचआर ने न्यायालय द्वारा दी गई इस फांसी की निंदा करते हुए सजा-ए-मौत पर तत्काल रोक लगाने का आह्वान किया।

आईएचआर ने कहा, “हम यूएन, ईयू और ईरान के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले सभी देशों से इन फांसियों की निंदा करने का आग्रह करते हैं और ईरान में मौत की सजा पर तुरंत रोक लगाने का आह्वान करते हैं।”

‘एमनेस्टी इंटरनेशल’ के मुताबिक, ईरान में पिछले साल 977 लोगों को फांसी दी गई थी। इनमें नशीले पदार्थो से संबंधित आपराधिक मामलों के दोषी किशोर भी शामिल हैं।

LIVE TV