ईद की खुशियो के बीच एक ही घर के दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

हरियाणा में जींद के निकट सड़क दुर्घटना में मरने वाले कपड़ा व्यापारी दो भाइयों समेत चार युवक शामली क्षेत्र के कस्बा बनत के निवासी थे। इस दुर्घटना में बनत के अन्य तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी लोग सिरसा से तीन दोस्तों के साथ बनत में ईद मनाने आए थे। परिजनों की ईद की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

चार की मौत

कस्बा बनत के मोहल्ला हकीकत नगर निवासी सोनू व फिरोज उर्फ फौजी पुत्रगण इरफान हरियाणा के सिरसा में कपड़े की दुकान करते थे। उनकी दुकान पर ही उनके मोहल्ले का रिहान और मोहल्ला संजय नगर निवासी मोहीन, साहिब, नावेद और शौकीन काम करते थे। ये सभी लोग सिरसा से कार बुक करके बुधवार की सुबह करीब तीन बजे बनत ईद मनाने पहुंचे थे।

उनके साथ सिरसा निवासी तीन दोस्त गौरव, राहुल और काक्कू भी आए थे। ईद मनाने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह करीब तीन बजे चालक समेत सभी 11 युवक कार से सिरसा लौट रहे थे। हरियाणा के जींद क्षेत्र में गांव तलोड़ा के निकट ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बनत निवासी सोनू (22), फिरोज (19), रिहान (14) और मोहीन (16) की मौत हो गई।

आज अयोध्या में सीएम योगी भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

इस दुर्घटना में सिरसा के भी दो युवकों की मौत होना बताया गया है जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह करीब पांच बजे परिजनों को फोन पर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।

परिजन तत्काल जींद के लिए रवाना हो गए। एक साथ दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत होने से ईद की खुशियां गम में बदल गई और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कस्बे के लोगों के अलावा रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ मृतकों और घायलों के आवास पर लग गई। देर शाम तक शव नहीं पहुंचे है।

LIVE TV