ईकोग्रीन पर ये आरोप लगाकर लोगों ने सड़क पर फेंका कूड़ा, जानें पूरा मामला

Reporter – Ashish Singh

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में ईकोग्रीन ने कूड़ा उठाना बंद किया तो लोगों ने सड़कों पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया। लोगों ने ईकोग्रीन पर टिपिंग चार्ज लेने के बाद कूड़ा न उठाने का आरोप लगाया है। ईकोग्रीन के मनमाने रवैये से लोगों में गहरी नाराजगी है। मामले पर नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि समस्या से निपटने के लिए जोनल अधिकारी को लगाया गया है, जल्द ही इसे हल कर लिया जाएगा।

नगरीय क्षेत्र के 110 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ईकोग्रीन एजेंसी को लगाया गया है। इसके एजेंसी ने 1200 कर्मचारी तैनात किए हैं जो घर-घर कूड़ा उठाते है। साथ ही डंपिंग जोन से शिवरी प्लांट तक कूड़ा ले जाते है। इसके लिए नगर निगम हर महीने 75 लाख रुपये खर्च करता है, लेकिन भुगतान न होने के कारण ईकोग्रीन ने कूड़ा उठाना बन्द कर दिया। ईकोग्रीन के एक अधिकारी के अनुसार 50 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने के कारण ऐसी दिक्कतें आयी है। तो वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पार्षदों से शिकायतें की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ! आपको बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक में इकोग्रीन के कामकाज को लेकर पार्षदों ने सवाल उठाया था। जिसपर नई कार्ययोजना बनाने की बात हुयी है।

जोन एक के महात्मा गाँधी वार्ड में आने वाले हुसैनगंज क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कूड़ा नहीं उठा है! इससे सड़क और गलियों में चारों ओर कूड़ा ही कूड़ा बिखरा हुआ है! एक सप्ताह से कूड़ा एकत्रित होने के कारण क्षेत्र में दुर्गन्ध ने जीना मुहाल कर दिया है! इससे एक ओर जहां लोगों को मच्छर जनित बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है तो वहीँ दूसरी ओर बदबूदार कूड़े से अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं! स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से कूड़ा लेने वाले नहीं आ रहे हैं इससे मजबूरी में इधर-उधर कूड़ा फैकना पड़ता है! नगर निगम के अधिकारियों को कूड़ा उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे समस्या से निजात मिल सके।

उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन…

अलग-अलग वार्ड में हो रही समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू की हैं! इसके लिए नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह क्षेत्र में व्यवस्था को दुरुस्त रखें! साथ ही नगर आयुक्त ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ दिनों के लिए लोग अपने घरों का कूड़ा डम्पिंग जोन या पड़ाव घरों तक पहुंचाएं जिससे समस्या से निपटा जा सके! इकोग्रीन के काम काज को लेकर लगातार बैठकें की जा रही है और उम्मीद है कि सब कुछ बहुत जल्द ठीक होगा।

LIVE TV