इस TV एक्टर पर लगे रेप के आरोप जो कभी था लड़कियों का क्रश ! जानें कौन है वो …

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर बलात्कार के आरोप लगे हैं. मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने उन्हें रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. मुंबई के एक कोर्ट ने ओबेरॉय को 9 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

मामला क्या है?

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, करण ओबेरॉय ने एक ज्योतिषी से शादी का वादा कर के उसके साथ रेप किया. वो महिला करण को 2016 से जानती थी.

ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार करण ओबेरॉय ने महिला का रेप किया. इसका वीडियो बनाया, और उसे ब्लैकमेल किया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो रिलीज कर दिया जाएगा.

रविवार पर रेप (376) और एक्सटॉर्शन (384) के तहत मामला दर्ज किया गया. और गिरफ्तार किया गया. ये बात सीनियर इंस्पेक्टर शैलेश पसल्वाड ने बताई. 9 मई तक करण पुलिस की हिरासत में रहेंगे.

करण ओबेरॉय 90 के दशक में महेश भट्ट के टीवी सीरियल स्वाभिमान में बॉबी के किरदार में नज़र आए थे. फैशन और फिटनेस मॉडल रह चुके हैं. उस दौर में लड़कियों के बीच करण का काफी क्रेज था.

जानिए क्या खास हैं कटरीना के बर्थडे प्लानिंग, भारत के प्रमोशन किया खुलासा…

वो साया, जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे पॉपुलर शोज का भी हिस्सा रहे. इनकी को स्टार मोना सिंह को डेट करने की खबरें भी उड़ी थीं एक समय पर. हाल में ही इनसाइड एज में दिखाई दिए थे. अमेजन प्राइम पर ओरिजिनल सीरीज है क्रिकेट पर. T-20 के बारे में.

2001 में अ बैंड ऑफ़ बॉयज नाम का म्यूजिक बैंड बना था. वो उसका हिस्सा रहे थे. ये भी एक बहुत बड़ा फैक्टर था उनके पॉपुलर होने में. इसके गाने तो पॉपुलर हुए ही थे, साथ ही हाल में पिछले साल इनके बैंड के वापस साथ आने की बात भी छिड़ी थी. हालांकि उसके बाद की कोई खबर आई नहीं.

हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिस महिला ने करण पर आरोप लगाए वो उनसे 2016 में मिली थी. एक डेटिंग ऐप के ज़रिए. उसके बाद करण ने उन्हें घर पर मिलने बुलाया, उनका रेप किया और वीडियो बना लिया, फिर उसका इस्तेमाल करके ब्लैकमेल भी किया.

 

LIVE TV