इस हफ्ते में लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक जरुरी काम निपटा लें
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/RBI-Jobs-1.jpg)
बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं इस महीने में चौथा शनिवार 26 दिसंबर को पड़ रहा हैं, इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/download-5-1.jpg)
25 दिसंबर को यानी इस बार शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार है जिस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. तो इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/bank_insidee_4235372_835x547-m.jpg)
अगर इस महीने में आप को बैंक से जो भी जरूरी काम है वह 24 दिसंबर के पहले ही निपटा लेना ही सही रहेगा,गौरतलब है कि अगले हफ्ते साल का अंतिम दिन होगा. उसके बाद कई तरह के नियम-कायदे बदल जाएंगे.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/insideanindianbank6.jpg)
हर वर्ष 31 दिसंबर को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारिख भी होती हों . इसलिए अगर आपको बैंक से कोई डॉक्यूमेंट चाहिए या कोई अन्य जरूरी काम है तो उसके लिए अभी से मुस्तैद रहना सही रहेगा
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/images.jpg)
इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का सर्टिफिकेट, फॉर्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं.