इस सीजन नहीं घूम पाए ये जगह तो करना पड़ेगा अगले सीजन का इंतजार…

गर्मियों का मौसम आने ही वाला है। वही मौसम जिसमें तपती धूप और पसीने की चिपचिपाहट के डर से एसी रूम के बाहर निकलने का मन तक नहीं होता। ऐसे में किसी ट्रिप पर जाने का ख्‍याल तो दूर की बात है। मगर winter season के जाते जाते भी अगर आप कोई ट्रिप प्‍लान करने जा रही हैं, तो ऐसी जगह का चुनाव करिए जहां summer season में नहीं जाया जा सकता। भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां सर्दियों के मौसम में जाया जाए तो वहां का pleasant weather आपकी ट्रिप के मजे को डबल कर सकता है। ऐसी ही कुछ places के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिन्‍हें आप इस season आपनी लास्‍ट winter trip के लिए चुन सकती हैं।

इस सीजन नहीं घूम पाए ये जगह तो करना पड़ेगा अगले सीजन का इंतजार...

यहां बैन हैं automobiles

Metro city के pollution से परेशन हो चुकी हों तो Maharashtra में एक ऐसा hill station मौजूद है, जहां सर्दियों में मौसम तो pleasant रहता ही है, साथ ही यह जगह पूरी तरह से pollution free भी है। इस जगह का नाम matheran है। माथेरान हिल स्‍टेशन जरूर है मगर यहां का मौसम फरवरी एंड तक ही सुहावना रहता है। अगर यहां मार्च में जाया जाए तो गर्मी से परेशन होकर वापिस घर ही लौटना पड़ेगा। इसलिए आप अगर अपनी लास्‍ट winter trip प्‍लान करने जा रही हैं तो यह हिल स्‍टेशन एक बेस्‍ट ऑप्‍शन साबति हो सकता है। यहां रहने के लिए कई luxury hotels उपलब्‍ध हैं। वैसे तो इस हिल स्‍टेशन को पैदल ही पूरा घूमा जा सकता है, मगर आपको पैदल चलने में दिक्‍कत हो तो यहां घोड़ा गाड़ी, पालकी और हाथ से खीचने वाले रिक्‍शे वाहन के रूप में मिल जाएंगे। शांति के कुछ पल बिताने के लिए यह जगह सबसे अच्‍छी है क्‍योंकि यहां पहाड़, झरने और जंगलों के अलावा कुछ भी नहीं हैं।

चीन में इस छोटी चीज के बदले में बैंक दे रही लोन, लेकिन ऐसा करना नहीं है सबके बस की बात…

यहां के घाट हैं famous
भारत में कई मंदिर और कई धार्मिक स्‍थल हैं, मगर Varanasi की बात ही अलग है। यहां की गलियां, food और घाट दुनियां भर में मशहूर हैं। मगर Uttarpradesh में होने के कारण यह शहर भी हर साल गर्मी के मौसम में तपती धूप और लू के चलते गर्म हो जाता है। इसलिए इस शहर की रौनक भी winter में ही देखने लायाक होती है। खासतौर पर यहां मौजूद घाटों की गुनगुनी धूप और आस्‍था का नजारा एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। यहां घाट के अलावा कई मंदिर हैं, जिनके साथ धर्म और इतिहास के कई interesting facts जुड़े हुए हैं। यहां धूमने के लिए फरवरी का महिना सबसे से अच्‍छा रहता है।

कानों में अक्सर सुनाई देती है सीटी की आवाज, तो हो सकती है ये गंभीर समस्या
इतिहास से लिपटा एक शहर
मध्य प्रदेश को नेचुरल ब्‍यूटी, forest और water falls के लिए पहचाना जाता है। मगर यहां कुछ ऐसी जगह भी हैं, जिनके साथ कई हिस्‍टोरकिल फैक्‍ट्स जुड़े हुए हैं। इन्‍हीं में से एक शहर है khajuraho. अगर आपको history में जरा भी interest है, तो यह जगह आपके लिए बेस्‍ट है। यह जगह temples के लिए famous है। यह मंदिर पत्‍थरों से बने हैं इसलिए गर्मियों में यहां बेहद गर्मी पड़ती है मगर winter season में यहां का मौसम घूमने के लिए बेस्‍ट होता है। खजुराहो के आसपास भी घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं। यहां पास में ही orcha , gwalior और panna tiger reserve. घूमने लायक जगह हैं।

रेत के गरम होने से पहले घूमें जैसलमेर
अगर अपने desert कभी नहीं देखी और इस बारे देखने का प्‍लान बना रही हैं, तो जनवरी एंड से लेकर फरवरी मिड तक एक ट्रिप Jaisalmer की प्‍लान कर लीजिए। यह ट्रिप प्‍लान करने का यह सबसे अच्‍छा समय है। क्‍योंकि इस मौसम में न तो अधकि गर्मी पड़ती है न अधिक सर्दी। मगर इससे लेट करेंगी तो आपको या तो अगले विंटर्स को वेट करना पड़ेगा या फिर जैसलमेर में तपती रेत और लू के बीच आपको ट्रिप मैनेज करनी पड़ेगी।

जानवरों के साथ बाँटिए  कुछ पल
अगर आप animal lover हैं तो उनके साथ वक्‍त गुजारने का यही सही वक्‍त। क्‍योंकि इस मौसम में जानवर भी जंगलों में खूब नजर आते हैं। खसतौर पर अगर आप north india में रहती हैं तो jim corbett national park से बेस्‍ट ऑप्‍शन आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है। वैसे तो यह tiger reserve गर्मियों में भी खुला रहता है मगर गर्मी के मौसम में जानवर सुस्‍त हो जाते हैं और आसानी से नजर नहीं आते। वहीं इस मौसम में jungle safari करना भी आसान नहीं होता।

LIVE TV