इस सिंगर ने अपनी आवाज को और बेहतरीन बनाने के लिए शराब ,सिगरेट को किया हमेशा के लिए ना…

कोरोना वायरस के खतरे के चलते जहां भारत लॉकडाउन है वही दुनिया के कई शहरों में फिल्म फेस्टिवल्स से लेकर म्यूजिक फेस्टिवल्स भी कैंसिल हो रहे हैं. मशहूर पॉप सिंगर दुआ लिपा भी इस बात को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट हैं कि उनका टूर कैंसिल हो गया है. दुआ फिलहाल लंदन में लॉकडाउन के चलते अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड अनवर हदीद के साथ रह रही हैं।अपनी आवाज

उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी आवाज बेहतर बनाने के लिए शराब और स्मोकिंग छोड़ चुकी हैं. कहा कि जब मैं सिंगिंग कर रही होती हूं तो मै डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हूं. इसके अलावा जब मैं टूर कर रही होती हूं तो उस समय मैं शराब और स्मोकिंग भी पूरी तरह से छोड़ देती हूं.

दुआ ने आगे कहा कि मेरे म्यूजिक टूर का कैसिंल होने से मैं दुखी हूं लेकिन हम सभी को सुरक्षित भी रहना है. अब 2021 में मेरा यूके और यूरोप टूर होगा. उम्मीद है कि वो हमारा साल साबित होगा हालांकि मुझे ये भी लग रहा था कि साल 2020 भी हमारा होने जा रहा है. बता दें कि उनकी दूसरी एल्बम ‘फ्यूचर नॉस्टेलजिया’ की महज एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा कॉपियां बिक चुकी हैं.

कार्तिक आर्यन के ओरिजिनल टैलेंट को पसंद किया,इस एक्ट्रेस ने की जमकर तारीफ

केटी पेरी के साथ भारत भी आई थीं दुआ

गौरतलब है कि कुछ समय पहले दुआ लिपा भारत भी आई थीं. दुआ लिपा और केटी पेरी के कॉन्सर्ट ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जहां केटी पेरी का स्वागत करने के लिए गौरी खान, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, विजय देवराकोंडा, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे सितारे पहुंचे थे वही दुआ शाहरुख के साथ नजर आईं थी. शाहरुखने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. शाहरुख ने ये भी कहा था कि दुआ के कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने दुआ को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए हैं।

LIVE TV