इस साल बॉलीवुड के आसमां में चमके ये नए सितारे

वर्ष 2018 में बॉलीवुड की आकाश गंगा पर नये चेहरों ने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करने के साथ ही दर्शकों-फिल्मकारों का भी मन मोह लिया।

बता दें कि वर्ष 2018 में कई कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुयी। इन फिल्मों में कई फिल्में ऐसी रही जिनमें नवोदित अभिनेता-अभिनेत्रियों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का मन मोह लिया।

वर्ष 2018 में कई स्टार पुत्र-पुत्रियों ने बॉलीवुड में कदम रखा।

इस साल बॉलीवुड के आसमां में चमके ये नए सितारे

इनमें बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, विनोद मेहरा के पुत्र रोहन मेहरा, शाहिद कपूर के सौतेले भाई इशान खट्टर समेत कई नाम शामिल हैं।

इनमें कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। हालांकि इन स्टार किड्स में कोई सफल रहा तो कोई असफल।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म वर्ष 2016 में प्रदर्शित मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। करण जौहर निर्मित ‘धड़क’ से जाह्ववी कपूर के साथ ही शाहिद कपूर के सौतेले भाई और नीलिमा अजीम के पुत्र इशान खट्टर ने भी डेब्यू किया।

योगी खेलने जा रहे चौधरी चरण सिंह पर दांव, इस पार्टी के छूट गए छक्के

फिल्म हिट साबित हुयी और उसने करीब 72 करोड़ की शानदार कमाई की है। अब जाह्नवी करण जौहर की दूसरी फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म ‘केदारनाथ’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

‘खिलजी’ को लेकर गोविंदा ने कही बड़ी बात

इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। साथ ही सारा के अभिनय को भी दर्शकों ने पसंद किया।

फिल्म केदारनाथ एक अमीर हिंदू लड़की की कहानी बताती है जो उत्तराखंड के पहाड़ों के ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करती है, जहां वह एक मुस्लिम लड़के के साथ उसकी मुलाकात होती है। इस जोड़ी को पारिवारिक अस्वीकृति और विपरीत पृष्ठभूमि सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में उत्तराखंड़ में 2013 में आई भीषण बाढ़ को भी दर्शाया गया है। बताते चले कि सारा अली खान की अगली फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

LIVE TV