इस शख्स ने बना दी ऐसी कार, जिसे देखकर उड़ जायेंगे आपके होश….

ऊंचाई 26 फीट, लंबाई 15 मीटर और चौड़ाई 5.7 मीटर। ऐसा आकार किसी कमरे का नहीं, बल्कि एक ऐसी अजब कार है, जिसे भारतीय कलाकार सुधाकर यादव ने हाल ही में डिजाइन की है।

ऐसी चौंकाने वाली कार का मॉडल 1922 फोर्ड कार से मिलता-जुलता है।

अजब गजब

फिलहाल ऐसी कार को हैदराबाद के यादव संग्रहालय में रखा गया है, जिसे देखने का जमावड़ा अक्सर लग जाया करता है।

यादव संग्रहालय में रखी गई कारों की खासियत ये है कि यहां सभी कारें स्क्रैप से तैयार की गई है।

कलाकार सुधाकर यादव की बनाई इस कार में लकड़ी के दरवाजे, खिड़कियां और सीढ़ी है।

कार की छत को काले और सफेद मोहरों के साथ शतरंज बोर्ड की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें एक छोटा एयर बैलून भी लटका हुआ है।
‘सनी लियोनी’ ने किया टॉप, 98.50 प्रतिशत नंबर लाकर बनी अधिकारी
कलाकार सुधाकर यादव का कहना है कि उन्होंने ये कार खास तौर पर बच्चों के लिए ही डिजाइन की है, क्योंकि बच्चों को उनका संग्रहालय बेहद पसंद आता है।

बच्चों के लिए ही उन्होंने अपनी कार में एफ-1 कार की तरह आवाज निकलवाने का इंतजाम किया है।

साथ ही उनका ये कहना है कि उन्होंने इतनी बड़ी कार का निर्माण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए भी किया है।

उन्होंने कार के साथ-साथ 12.67 मीटर ऊंची ट्राइसाइकिल का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाए जाने की बात कही।

LIVE TV