
ब्रिटेन। ब्रिटेन से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। न्यूकासल क्राउन कोर्ट में गत मंगलवार को एक अजीबोगरीब केस की सुनवाई हुई। यहां 26 साल की कैटी ब्रेनन को कोर्ट में पेश किया गया। केटी पर आरोप है कि उसने डरा-धमकाकर एक युवक का दो बार रेप किया।
लोकल मीडिया के मुताबिक, युवक ने आरोप लगाया कि जनवरी महीने में कैटी ने उस पर हमला किया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसका दो बार रेप किया। विक्टिम का यह भी कहना था कि कैटी ने रेप से पहले शराब भी पी थी।
इतना ही नहीं, रेप के बाद कैटी ने युवक को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी। बीते मंगलवार को कैटी को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की सुनवाई 25 सितंबर में होगी। कैटी को अरेस्ट करने का ऑर्डर नहीं दिया गया है। हालांकि, उसे सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होना होगा।