दूसरे टेस्ट से पहले पर्थ के मैदान की इस बात से डर गए “कप्तान कोहली”…

पर्थ| भारतीय क्रिकेट टीम का आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है और ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली पर्थ की पिच पर घास को देखकर बेहद खुश हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को आशा है कि पिच की घास को हटाया नहीं जाएगा और यह टीम के तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी।
डर गए "कप्तान कोहली"
कोहली ने कहा, “हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। इस पिच पर एडिलेड ओवल मैदान से अधिक घास है और मैं इससे खुश हूं। यह पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी और ऐसे में हम सकारात्मक मानसिकता के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे।”

कप्तान कोहली का यह भी मानना है कि बड़ा स्कोर खड़ा करने का कोई लाभ नहीं है अगर टीम के गेंदबाज अपनी भूमिका को सही तरीके से नहीं निभा सकते हैं। इसमें गेंदबाजों के लिए दोनों पारियों में 20 के 20 विकेट लेना जरूरी है।
तेजस्वी के कटाक्ष पर जदयू का पलटवार, नीतीश को लेकर मची मारामारी
उन्होंने कहा, “किसी भी टेस्ट मैच में आप तभी जीत की दावेदारी को प्रबल कर सकते हैं, जब आप 20 विकेट हासिल कर लें। आप चाहें 500 या 600 रन बनाए, उसका कोई फायदा नहीं है अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं, तो 300 रनों का स्कोर भी काफी होता है। मैं खुश हूं कि हमारे पास ऐसे अच्छे गेंदबाज हैं, जिनमें 20 विकेट लेने का जुनून है।”

LIVE TV