इस नाम की लड़कियों की किस्मत में लिखा होता है जीवन में केवल संघर्ष करना…
अक्सर ही हम सभी ने देखा है कि हममें से कई लोगो के साथ ऐसा होता है जब सफलता हमारे हाथ लगने वाली होती है, तभी किसी न किसी कारण से हमारे हाथ से वह सफलता रेत की तरह फिसल कर निकल जाती है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा दुखी रहते हैं और कभी खुश नहीं हो पाते हैं. जी हाँ, कुछ ऐसे लोग जिनकी किस्मत बुरी नहीं बेहद बुरी होती है और सब कुछ हाथ में आते आते भी उनके पास से चला जाता है. ऐसे में कई बार ऐसे लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि जब भूख लगने पर सामने खाना होता है और थाली लगी होती है लेकिन फिर भी खाना खाने को नहीं मिलता. आज हम आपको ऐसे ही तीन नाम वाली लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बुरी से भी बुरी किस्मत लेकर जन्म लेती हैं. आइए जानते हैं.
A नाम की लड़कियां- कहते हैं इस नाम की लड़कियों को हमेशा हर काम में जरुरत से ज्यादा मेहनत करनी होती है, इनकी कोई भी इच्छा आसानी से पूरी नही होती।इनको कभी भी किस्मत का साथ नहीं मिलता है और यह हमेशा हानि में डूब जाती है.
मंदिर में अगर पुजारी दे रहा है चढ़े हुए फूल या प्रसाद तो याद से ऐसा ज़रुर करें…
J नाम की लड़कियां – कहा जाता है इस नाम की ल़ड़कियों को जीवन में जितना संघर्ष करना प़ड़ता है उतना तो शायद ही किसी ओर को करना पड़ता है. इस नाम की लड़कियों को हर छोटे से छोटो काम के लिए जरुरत से ज्यादा मेहनत करते हैं तभी सफलता मिलती है.
M नाम की लड़कियां – कहा जाता है इस नाम की लड़कियों को जीवन मे कभी भी किस्मत का साथ नहीं मिलता और इनका हमेशा चाहे वह शिक्षा हो या करियर संघर्ष करना पड़ता है. इसी के साथ बुरी किस्मत के मामले में ये लडकियां सबसे आगे रहती हैं.