इस दुल्हन का अंदाज देखकर चौंक गए गाँव वाले, किया ये कारनामा…

महाराष्ट्र के पुणे में औध तहसील में केडगांव है। इस गांव उस वक्त लोगों के भीड़ लग गई जब शादी के जोड़े में एक नई नवेली दुल्हन बुलट चलाती हुई निकली। उसके पीछे फूलों से सजी एक कार थी, जिसमें दूल्हा और उसके परिजन सवार थे।

दुल्हन का अंदाज देखकर

किसान पिता ने पूरा किया सपना

दरअसल, औंध तहसील के केडगांव के रहने वाले किसान की बेटी का सपना था कि वह अपनी शादी में बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंचे। पिता ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए उसके लिए बुलेट का इंतजाम किया। दुल्हन मंडप तक बुलेट चलाकर पहुंची।

बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन

चारबाग से मुंशीपुलिया तक लखनऊ मेट्रो का ट्रायल शुरू, फरवरी से कॉमर्शियल रन

दुल्‍हन कई किलोमीटर तक खुद बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंची। पीछे—पीछे फूलों से सजी गाड़ी चलती रही, जिसमें दूल्‍हा और उसके परिजन सवार थे।

जिस रास्ते से भी दुल्‍हन गुजर रही थी, वहां पर लोगों के कदम रुक जा रहे थे। गांववालों का कहना था कि बेटियों को आगे बढ़ाने की यह पहल अच्‍छी थी।

LIVE TV