इस दिग्गज फुटबालर पर बनेगी बायोपिक, नाम सुनकर चौंक जायेंगें

फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो।  ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि बॉलीवुड में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े लगभग सभी खिलाड़ियों पर बायोपिक बन चुकी और कुछ पर बनने वाली है।

बाइचुंग भूटिया

 

बाइचुंग भूटिया पर बायोपिक बनने जा रही है. फ़ुटबॉल खिलाड़ी के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन निर्देशक आनंद कुमार करने वाले हैं. बताते चलें कि ये वही आनंद कुमार हैं जो ‘ज़िला गाज़ियाबाद’ जैसी शानदार फ़िल्मों के लिये जाने जाते हैं. वैसे आपको ये भी बता दें कि अपने जीवन की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिये भूटिया काफ़ी उत्साहित हैं.

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा

इस बारे में अपनी खुशी का इजहार करते हुए खुद वह कहते हैं कि, ‘इस बायोपिक के जरिए मुझे सम्मान दिया गया है और लोगों को लगता है कि मेरी कहानी बड़े पर्दे पर दिखाने के क़ाबिल है. मुझे विश्वास है कि आनंद इस फ़िल्म के साथ पूरा न्याय करेंगे.’

इसके आगे अपने जीवन के बारे में वह कहते हैं कि, ‘मैं सिक्किम के एक छोटे कस्बे से हूं. हिंदुस्तान के लिये फ़ुटबाल खेलना मेरा सपना नहीं था, बल्कि मैं फुटबॉल क्लब का ओनर बनना चाहता था और मेरा ये ख़्वाब युनाइटेड सिक्किम के साथ जाकर साकार हुआ.’ वैसे अभी इनकी इस फिल्म में बाइचुंग का किरदार कौन निभाएगा, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ. उम्मींद है कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी ये सारी कड़ियां खुल जाएंगी.

LIVE TV