इस तरह बनाए आलू प्याज के पकोड़े

  1. 1 बड़े आकार का आलू
  2. 1 बड़े आकार का प्याज
  3. 1 हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मच नमक
  5. 1 कटोरी बेसिन
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. आवश्यकतानुसार सरसो का तेल तलने के लिये

तरीका

  1. आलू प्याज को छोटे-छोटे टुकडे मे काट लो एक बड़े बर्तन मे
  2. हरी मिर्च नमक पानी धीरे-धीरे डालते हुए घोल बना ले पकोड़े का
  3. कड़ाई मे तेल गर्म करे ओर पकोडे बनाले
  4. गर्मा गर्म सर्व करे

LIVE TV