इस चुनाव कौन-से मुद्दे जनता को ज्यादा भाए? देखें रिपोर्ट …

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का खत्म हो चुका है, लेकिन समूचे प्रचार अभियान के दौरान कुछ ऐसे मुद्दे छाए रहे जिससे पूरा सियासी वोल्टेज हाई रहा. कांग्रेस ने राफेल में कथित घोटाले को लेकर मोदी सरकार को घेरा.

रोजगार को लेकर सवाल खड़ा किए. संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता बहाल करने का भरोसा दिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसके 70 सालों के इतिहास पर घेरने की कोशिश की. एक तरह से कहा जाए तो पूरा चुनावी अभियान चौकीदार चौर है और मैं भी चौकीदार के आस-पास केंद्रित रहा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती दी और कहा कि उनके पास केवल चार सवाल हैं, जिनका मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं भ्रष्टाचार के मामले पर मोदी के साथ कहीं भी बहस करने को तैयार हूं. मुझे 15 मिनट का समय दें, मैं सिर्फ चार सवाल पूछूंगा, और मोदी जवाब देने में तीन-चार घंटे लगा सकते हैं. बहस के बाद वह देश की जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे.’

राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा कीमत में यह सौदा किया.

नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, जनता कह रही है कि मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर गलतियां की हैं, लेकिन मोदी कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

किसकी बनेगी सरकार: क्या केंद्र सरकार से तय होगी राज्यों की सरकार ?

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था के इंजन से ईंधन निकालने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह प्रस्तावित न्याय योजना से देश की अर्थव्यवस्था में फिर से ईंधन भरेगी.

राहुल गांधी कहा कि पार्टी घोषणापत्र में न्याय योजना प्रस्तावित करने से पहले उन्होंने विशेषज्ञों से मशविरा किया था. विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि नोटबंदी और जीएसटी से प्रभावित लोगों की क्रयशक्ति बढ़ाने के लिए यह योजना जरूरी है.

कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना (न्याय) पार्टी के लोकसभा चुनाव जीतने पर भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को 72 हजार रुपये सलाना और छह हजार रुपये प्रति महीने मुहैया कराने का भरोसा देती है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे अभियान के दौरान अपनी जीत का दावा करते हुए अगले कार्यकाल में नई ‘विकास की गंगा’ बहाने का वादा किया. मोदी ने कहा, मुझे भरोसा है कि चुनाव नतीजे हमारे पक्ष में होंगे, लेकिन अंतिम चरण में यह सुनिश्चित कर दीजिये कि जीत दिव्य और भव्य होगी.

मेरे अगले कार्यकाल में, मैं दोबारा आपके बीच आऊंगा और विकास की गंगा साथ लाऊंगा. मोदी ने यह टिप्पणियां भाजपा अध्यक्ष शाह के नयी दिल्ली में किए गए उस दावे के बाद की हैं, जिसमें शाह ने कहा था कि उनकी पार्टी छह चरण के चुनाव के बाद ही बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है.

 

LIVE TV