इस कोरियोग्राफर ने घटाया 100 किलो वजन, इतने कम समय में बदले लुक को देख हैरान हुए कपिल शर्मा
द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, टेरेंस लुईस और गीता कपूर स्पेशल गेस्ट होंगे। इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में गणेश आचार्य ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक करीब 100 किलो वजन घटा लिया है। इस पर कपिल शर्मा उनसे मजाक में कहते हैं कि, इसका मतलब आपने तो 2 आदमी गायब कर दिए। कुछ सालों पहले गणेश का वजन लगभग 200 किलो हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया और अब तक काफी वजन घटा लिया है।
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते सितारे अपनी फिल्म या एलबम का प्रमोशन करने पहुंचते हैं | इस दौरान जमकर धमाल मचता है. कपिल शर्मा के शो में बार कोरियोग्राफर गणेश आचार्य , टेरेंस लुईस और गीता कपूर स्पेशल गेस्ट होंगे. इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में कपिल शर्मा, गणेश आचार्य के ट्रांसफॉर्मेशन को देख चौंक जाते हैं और उनसे उनके वजन के बारे में पूछ लेते हैं कि उन्होंने कितना वजन कम कर लिया|
एक इंटरव्यू में बताई थी अपनी वेट लॉस जर्नी
2017 में दिए एक इंटरव्यू में गणेश ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया था। उन्होंने तब बताया था कि यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं पिछले डेढ़ साल से अपनी बॉडी पर काम कर रहा हूं। मैंने 2015 में अपनी फिल्म ‘हे ब्रो’ के लिए 30 से 40 किलो वजन बढ़ाया था। तब मेरा वजन लगभग 200 किलो हो गया था। अब मैं वही वेट उतार रहा हूं। करना ही था, एक सोच थी कि मुझे बस यही करना है। लोगों ने गणेश आचार्य को मोटा देखा है। इसलिए मैं अब अपनी इमेज चेंज करना चाहता हूं। मैंने अब तक लगभग 85 किलो वजन कम कर लिया है।