इस कलाकार ने लिखा शाहरुख के लिए भावुक करने वाला पत्र, कभी साथ में की थी फिल्म

मुम्बई:बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रड्यूस फिल्म ‘कामयाब’ शुक्रवार को रिलीज हुई। हार्दिक मेहता द्वार निर्देशित यह फिल्म हिंदी सिनेमा के कलाकारों की एक अलग कहानी दिखाती है। फिल्म के मुख्य कलाकार संजय मिश्रा व दीपक डोबरियाल है।

संजय मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म इंडिया के साथ डेब्यू किया था।1995 में आई ‘ओह डार्लिग ये है इंडिया’ में संजय मिश्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ‘’कामयाब’’’ फिल्म को अब शाहरुख खान ने प्रड्यूस किया है। संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैडल में शाहरुख खान के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें उन्होने 1995 औऱ 2020 की दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कैप्शन लिखा है ‘’वक्त बदलता हैं,रिश्ते नहीं बदलने चाहिए ‘

महिला दिवस के मौके पर देश की सभी ASI संरक्षित स्मारकों में महिलाओं की एंट्री – फ्री

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कामयाब’ को  लोगों ने काफी सराहा हैं। इस फिल्म की धूम फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी तारीफे मिल रही हैं। फिल्म को बुसान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यू यॉर्क सिटी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और शंघाई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया है। वही फिल्म को आलोचकों ने भी काफी पसंद किय हैं।

इस फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख खान ने ट्वीट करके ‘’कामयाब’’ की पूरी टीम को बाधाई दी है। शाहरुख खान ने लिखा है,बडे दिल वाली एक लघु फिल्म औऱ कुछ टूटे हुए दिल की आशा है कि इसे देखने वालों ने इन्हें प्यार दिया।

 

LIVE TV