इस एयरलाइन में एयरहोस्टेस को नहीं करना पड़ेगा ये काम, बढ़ेगा सम्मान

एयरहोस्टेस शब्द सुनते ही में फिटिड कपड़ों वाली, मेकअप कर चेहरे से ‘परफेक्ट’ दिख रही स्त्री की छवी उकेरता है. लेकिन हो सकता है आने वाले सालों में एयरहोस्टेस शब्द सुनकर दिमाग मेकअप वाली स्त्री न देखें. क्योंकि अब एक एयरलाइन ने अपनी कंपनी की एयरहोस्टेस को मेकअप और स्कर्ट से आज़ाद कर दिया है.

एयरहोस्टेस को मेकअप और स्कर्ट से आज़ादी देने वाली एयरलाइन का नाम Virgin Atlantic है. वर्जिन एटलान्टिक ऐयरवेज़ की पहली फ्लाइट 1984 में शुरू हुई थी. तभी से इस ऐयरवेज़ की फीमेल फ्लाइट अटेंडेंट्स अपनी ड्रेस के लाल रंग के जानी जाती हैं.

ऐयरवेज़ की फीमेल फ्लाइट अटेंडेंट्स अपनी लाल स्कर्ट, ruby शूज, बोल्ड क्रिमसन लिप्सटिक के लिए काफी मशहूर हैं. लेकिन कंपनी ने सोमवार 5 मार्च 2019 को एयरहोस्टेस की ड्रेस से जुड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया.

कंपनी की तरफ से कहा गया कि उनकी एयरहोस्टेस बिना मेकअप और पेंट पहनकर भी ड्यूटी पर रह सकती हैं. कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रज़ीडेंट मार्क एंडर्सन ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी वर्दी वास्तव में यह दर्शाए कि हम कौन हैं. साथ ही वर्जिन अटलांटिक की शैली को बनाए रखें.

मार्क एंडर्सन ने कहा कि हमने एयरहोस्टेस की ड्रेस में जो तबदीली की है वो हमारे ही इंप्लॉइज का सुझाव है. हमारी पिछली पॉलिसी में भी एयरहोस्टेस को मामूली ब्लश, मसकारा और लिप्सटिक कैरी करने की सलाह दी गई थी. लेकिन नए आदेश में उन्हें कोई भी मेकअप करने के लिए नहीं कहा गया है.

राम मंदिर पर ओवैसी के बयान से बढ़ेगा हिंदुओं का पारा…

एग्जिक्यूटिव वाइस प्रज़ीडेंट ने कहा, हमने नई गाइडलाइंस में टीम के कम्फर्ट का ध्यान रखने के साथ-साथ उनके लिए कई ऑप्शन भी खुले रखे हैं.

ब्रिटिश एयरवेज ने बेशक अपनी ऐयरहोस्टेस के लिए बनाया “नो पैंट्स” नियम हटा लिया है पर अभी भी उन्हें मेकअप कैरी करने के लिए कहा गया है.

LIVE TV