

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज वाशिंगटन के पास वाल्टर रीड राष्ट्रीय चिकित्सा केंद्र में किया जा रहा है।

यहां ट्रंप के इलाज के लिए तकरीबन 7 हजार के करीब स्टाफ सदस्य और देश के कुछ शीर्ष डॉक्टर मौजूद है। ट्रंप इस अस्पताल के एक हिस्से में बने प्रेसिडेंशियल सूट में रहेंगे।

यह एक भव्य हिस्सा है जो अस्पताल की 88 बिल्डिंगों में से एक है। वहीं जिस वार्ड में ट्रंप का इलाज चल रहा है उसे वार्ड 71 के नाम से पहचाना जाता है।

वार्ड 71 के एक कमरे को राष्ट्रपति के काम के लिहाज से तैयार किया गया है। जिसमें एक कंप्यूटर भी मौजूद है जिससे ट्रंप को काम करने में आसानी हो।

वहीं एक बिस्तर भी मौजूद है जिस पर राष्ट्रपति आराम से रह सकें। यह पूरा वार्ड सुरक्षित संचार उपकरणों से सुसज्जित है।

अस्पताल में कुल 244 बिस्तर है जिसमें 50 आईसीयू बिस्तर भी शामिल हैं।

इमेज क्रेडिट – यूएसएटुडे