इस अस्पताल में मात्र 23 रूपए में हुआ किडनी का ऑपरेशन

एक बात आपको हैरान कर देगी कि किसी अस्पताल में किडनी का Operation मात्र 23 रुपये में किया गया हो। यकीनन आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि ये कर दिखाया है रेफरल सेंटर बने चंपावत जिला अस्पताल में।

दरअसल, बुधवार को यहां एक गरीब महिला के गुर्दे का Operation सिर्फ 23 रुपये में किया गया। Operation कर डॉक्टर्स ने महिला की किडनी से 9 मिलीमीटर की पथरी निकाल दी।

बता दें कि Operation के लिए खर्च किए गए 23 रुपये भी महिला को अस्पताल की पर्ची बनाने में खर्च करने पड़े। बताया जा रहा है कि अगर यही Operation किसी निजी अस्पताल में कराया जाता तो वहां ये खर्चा करीब 20 हजार रुपये आता। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ आरके जोशी ने बताया कि पेट दर्द से कराह रही धौन की रहने वाली 36 साल की महिला तुलसी देवी बुधवार को अस्पताल पहुंची थी।

भागवत का सरकार पर हमला, सैनिकों की शहादत का कारण हम…

उनकी हालत देख रेडियोलोजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने अल्ट्रासाउंड किया तो महिला के गुर्दे में 9 मिलीमीटर की पथरी पाई गई। उसके बाद महिला का Operation कर उसकी किडनी से पथरी निकाल दी गई।

LIVE TV