इस्राइल का दावा! तैयार हुई कोरोना वायरस को खत्म करने की वैक्सीन…

दुनियाभर में तबाही मचा चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने सभी की नाम में दम कर रखा है. इससे बचने के लिए और इसके संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन कर रखा है. लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है. साथ ही बड़ी दुविधा की बात यह है कि इसस वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन सामने नहीं आई है. लेकिन अब इस्राइल से बड़ी खबर आ रही है. इस देश ने यह दावा किया है कि कोरोना वायरस से निपटने कि लिए उन्होंने वैक्सीन (टीका) तैयार कर लिया है. इस्राइल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने दावा किया है कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लिया है.

 

बेन्नेट ने इस कदम को कोविड-19 महामारी के संभव इलाज के रूप में महत्वपूर्ण सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

 

दिल्लीः अब तक ITBP के 45 जवान मिले कोरोना वायरस से पॉजिटिव
इस्राइली रक्षा मंत्री ने बताया कि वैक्सीन को तैयार करने का चरण पूरा हो चुका है और शोधकर्ता इसे पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही इस वैक्सीन की व्यापक पैमाने पर उत्पादन की तैयारी भी हो रही है।

 

इस्राइल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अंतर्गत आता है। रक्षा मंत्री ने इंस्टीट्यूट का दौरा किया और इसके बाद नतीजों को देखते हुए वैक्सीन के तैयार होने का एलान किया। रक्षा मंत्री के मुताबिक यह एंटीबॉडी वैक्सीन मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला कर वायरस को शरीर के अंदर ही खत्म कर देती है।

 

बयान में कहा गया कि डिफेंस इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन को पेटेंट कराने जा रहा है। इसके अगले चरण में शोधकर्ता अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से व्यवसायिक स्तर पर वैक्सीन के उत्पादन के लिए संपर्क करेंगे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस वैक्सीन का इंसान पर परीक्षण किया गया है कि नहीं।

बता दें कि दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 36 लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि करीब 12 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है और 12 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

LIVE TV