किया कुछ ऐसा कि गूगल के सीईओ भी हो गए इस लड़के के फैन

इलाहाबादइलाहाबाद। वैसे तो इलाहाबाद अपने बेहतरीन खान-पान, नामी शायरों और हाईकोर्ट की वजह से मशहूर है, लेकिन इन दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी-कॉम की पढ़ाई कर रहे पंकज मौर्या काफी चर्चा में हैं। पंकज यूपी के बलिया जिले के मलेरा गांव के रहने वाले हैं।

इलाहाबाद के लड़के ने बनाई वेबसाइट

 

पंकज ने ‘टूल्स वैली डॉट इन’ नाम की एक वेबसाइट को बनाई है, इस वेबसाइट की मदद से आप बिना किसी मंहगे कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में दाखिला लिए मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा हासिल कर सकते हैं। कमाल की बात ये है कि अमेरिका जैसे देश के भी करीबन 3 लाख से अधिक लोग रोज़ इस वेबसाइट से ज्ञान ले रहे हैं।

पंकज ने बताया कि उनकी रूचि कंप्यूटर में बचपन से ही थी इसलिए उन्होंने स्कूल में ही कंप्यूटर का अध्ययन ज़्यादा से ज़्यादा करना शुरु कर दिया था। पंकज का यह भी कहना है कि स्कूल प्रशासन ने भी उनको बहुत प्रोत्साहित किया।

पंकज ने यूट्यूब के ऑनलाइन ट्यूटोरियल से वेब डिज़ाइनिंग और प्रोग्रामिंग सीखी है। पंकज ने बाद में जो कुछ भी ऑनलाइन सीखा उसको अपनी एक खुद की वेबसाइट बनाकर अपलोड कर दिया। उनकी यह कोशिश कामयाब भी रही लोग धीरे-धीरे पंकज की साइट पे आने लगे और यह संख्या अब लाखों में हो गई है। मौजूदा दौर में पंकज की साइट के 5 लाख से भी अधिक पाठक हैं।

पंकज की साइट की कामयाबी और लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में गूगल कम्पनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने पंकज को पत्र लिख के बधाई दी। पंकज पीएम मोदी के डिजि‍टल इंडिया मुहीम के साथ जुड़कर देश को और आधुनिक बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं।

 

LIVE TV