इराक में आईएस के चंगुल में फंसे हैं 70 हजार नागरिक

इराक बगदाद | इराक में  इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मोसुल शहर के पास लगभग 70 हजार नागरिकों को फंसा रखा है। एफे न्यूज की खबर के मुताबिक, मोसुल शहर से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण अल कायारा पर वर्ष 2014 के जून में कब्जा किया था।

अधिकारियों ने बताया कि संगठन के आतंकी अब नागरिकों को वहां से भागने से रोक रहे हैं। वे ऐसा इस शहर को मुक्त कराने के लिए इराकी सेना के संभावित आक्रमण के दौरान उन्हें अपनी सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि इराकी सेना आईएस के गढ़ पर हमला करने की तैयारी में है। इसे करीब 700 कबायली लड़ाकों को समर्थन प्राप्त है और आसपास के अधिकांश इलाके को मुक्त करा चुकी है।

आक्रमण में देर हो इसके लिए आईएस तेल के कुओं में आग रहा है ताकि हवाई अभियानों से इलाके को बचाया जा सके।

अधिकारी ने बताया कि जहरीले धुएं से अल कायारा के 30 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

मोसुल एवं इसके आसपास का इराकी और सीरियाई इलाका वर्ष 2014 से ही इस्लामिक स्टेट के कब्जे में है।

LIVE TV