आज है इरफान खान का 50 वां जन्मदिन, इस अंदाज में करेंगे सेलिब्रेट

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे खान हैं जिनकी फिल्में 100, 200 करोड़ रु. की कमाई की दौड़ में तो शामिल नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों की कमाई सुन कर लोग हैरान रह जायेंगें. जी हां, इरफान की फिल्में ‘लाइफ ऑफ पाइ’ या ‘जुरासिक वर्ल्ड’ ने अच्छी कमाई की थी दुनियाभर में इन फिल्मों ने कई हजार करोड़ रु. का बिजनेस किया है. आज इरफान खान अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इरफान खान के लिए साल 2020 अच्छा रहा और उनकी दो फिल्में ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘हिंदी मीडियम’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया।

इरफान खान
इरफान खान एक ऐसे अभिनेता है जिसे इस बात की परवाह नहीं रहती कि किरदार कैसा है. कैसा भी रोल हो, उसे वह शिद्दत के साथ निभाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी हैं। उनके पिता उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया। इरफान खान का शुरुआती दौर संघर्षों से भरा था। इरफान ने जब सुतपा सिकंदर से शादी का फैसला किया तो वो उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन सुतपा के घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद इरफान को धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। इरफान खान ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है।
बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ‘स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘इन्फर्नो’ जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘हासिल’ के लिए इरफान खान को ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उसके बाद इरफान ने ‘लंचबॉक्स’, ‘गुंडे’, ‘हैदर’, ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। साल 2011 में भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

LIVE TV