इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड शो में किया गया सम्मानित, ये गलती होने पर फैंस हुए नाराज

इरफान खान हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उनके निधन होने से बॉलीवुड के साथ-साथ प्रशंसकों को भी सदमा लगा था। अपने करियर में इरफान ने भारत और हॉलिवुड मी कई शानदार फिल्में की। जिसमें उनके अभिनय की सबही ने तारीफ की। हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड शो में उन्हें याद कर सम्मानित किया गया लेकिन इस दौरान आयोजकों से एक गलती हो गई।

इरफान खान ने हॉलिवुड में अ माइटी हार्ट, लाइफ ऊफ पाई, अमेजिंग स्पाइडर मैन और जुरासिक वर्ल्ड जैसी फिल्में में उनके योगदान को देखते हुए अवार्ड्स शो में दिवगंत अभिनेता को In Memorium (याद में ) भाग के तहत याद किया गया। इस दौरान आयोजकों ने इरफान खान के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च 2021 को अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था। अभिनेता का नाम Irfan Khan की जगह Irrif Kahn लिखा गया था। उनके नाम की गलत स्पेलिंग देखकर फैंस नाराज हो गए।

केवर इरफान ही नहीं मीनारी फेम अभिनेता स्टीवन येउन (Steven Yeun) के नाम की गलत स्पेलिंग Steven Yuen लिखा गया था। इस अवॉर्ड शो में हॉलीवूड अभिनेता किर्क डगलस को भी याद किया। उनका निधन 103 साल की उम्र में फरवरी 2020 में हुआ। इसके अलावा ब्लैक पैन्थर चैडविक बोसमैन को भी याद किया गया। चैडविक चार साल से कैंसर से लड़ रहे थे और 43 साल की उम्र में अगस्त 2020 में उन्होनें दुनिया को अलवीदा कह दिया।

LIVE TV