इमाम साहब की दाढ़ी बनी मुसीबत, पत्‍नी ने दी अनोखी धमकी  

इमामलखनऊ। मेरठ में एक इमाम साहब को उनकी पत्‍नी ने अल्‍टीमेटम दिया है कि अगर उन्‍होंने अपनी दाढ़ी न कटवाई तो वह आत्‍महत्‍या कर लेंगी। बेगम की इस फरमाइश से आजिज आकर इमाम साहब ने अपनी दाढ़ी को बचाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

इमाम ने कहा पत्‍नी को पसंद है सलमान खान

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार 36 साल के इमाम अर्शद बदरूद्दीन की पत्नी ने उन्हें यह धमकी दी है। मौलवी ने इस धमकी के खिलाफ जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। मौलवी ने जिलाधिकारी को लिखे अपने शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी पत्नी को बिना दाढ़ी (क्लीन शेव) के मर्द पसंद हैं जैसे कि सलमान खान और शाहरूख खान। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी दिन-रात गैर मर्दों से चैटिंग करती रहती है और अब उनकी दाढ़ी के पीछे पड़ी है।

पत्‍नी को चाहिए पश्चिमी सभ्‍यता के कपड़े

अर्शद के अनुसार उनके चार बच्चे हैं, फिर भी अब वह दाढ़ी हटाने की मांग कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल पर लगातार चैटिंग करने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। क्योंकि, उनके बच्चों पर इसका गलत असर हो सकता है। लेकिन, पत्नी ने इसे रोकने के बजाय बच्चों को जहर खिलाकर खुद आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है।

इमाम ने जिलाधिकारी से फरियाद की है कि उनकी पत्नी की काउंसलिंग की जाए। क्योंकि, यदि उनकी पत्नी ने वाकई में आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया तो उनको दोष दिया जाएगा। इमाम ने दावा किया है कि ईद पर पश्चिमी सभ्यता के कपड़े न दिलावाने पर उनकी पत्‍नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद वह फंदा लगाकर झूलने जा रही थी। लेकिन, दरवाजा तोड़ कर उसे बचाया गया।

LIVE TV