इमरान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी को बताया मुसलमान और पाकिस्तान विरोधी पार्टी       

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है। बता दें इमरान खान ने वॉशिंगटन की एक पोस्ट में इंटरव्यू दिया जिसमें इमरान ने भारत की सत्ताधारी पार्टी यानि कि बीजेपी को मुसलमान व पाकिस्तान विरोधी बताया है।
हालांकि इस दौरान इमरान ने उम्मीद जताई कि भारत में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद दोनों मुल्कों के बीच बातचीत शुरू होगी। वहीं भारत में हुए मुंबई हमले के अपराधियों को सजा दिलाए जाने पर बोलते हुए पाक पीएम ने कहा कि यह आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा था, हम इसे सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह केस की हालिया स्थिति मालूम करने के लिए प्रयासरत हैं।
भारत के अलावा अमेरिका के बारे में भी बोलते हुए इमरान ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध में हम भी शामिल थे, हमारे भी नागरिक-सैनिक मारे गए लेकिन लादेन के खात्मे में हमारे सहयोगियों को हम पर ही भरोसा नहीं था।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अगर अमेरिका यह समझता है कि वह पाक को अपने मंसूबे पूरे करने के लिए किराए की बंदूक की तरह इस्तेमाल करेगा तो ऐसे में रिश्ता नहीं चल सकता। हम आत्मसम्मान के साथ अमेरिका से संबंध रखना चाहते हैं। अमेरिका से रिश्ते का मतलब यह कतई नहीं होगा कि हमारे यहां से किसी की जान जाए।
इमरान ने अपने बयान के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि अगर चीन के साथ हमारे कारोबारी संबंध हैं तो ऐसा ही रिश्ता अमेरिका के साथ भी है। माना यह जाता है कि अगर आप अमेरिकी राजनीति के साथ सहमत नहीं है तो आप अमेरिका विरोधी हैं। इसे तो साम्राज्यवादी नजरिया माना जाना चाहिए।
आतंकवाद के मसले पर बोलते हुए इमरान ने कहा कि मैं अमेरिका से पूछना चाहता हूं कि हमारे यहां आतंकी गुट कहां सक्रिय हैं? अगर अफगान सीमा पारकर 2-3 हजार तालिबानी हमारे यहां आ गए हैं तो उन्हें अफगान शिविरों में भेज दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जब से उन्होंने पाकिस्तान की सत्ता संभाली है वह सुरक्षाबलों से पूरी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आतंकवादी या फिर आतंकी समूह को अपने देश में पनाह नहीं दे रहा है।
इस दौरान इमरान ने कहा कि 1980 के दशक में पाक ने अफगानिस्तान में सोवियत सेनाओं के खिलाफ अमेरिका की मदद की, लेकिन उसे इसका नुकसान ही उठाना पड़ा। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में हमारे 80 हजार लोग मारे गए। 150 अरब डॉलर (करीब 10.58 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। हमारे यहां न तो निवेशक आते हैं और न ही खेलने के लिए कोई टीम। वहीं इमरान ने 9/11 के हमलों में पाकिस्तान की किसी भी तरह की भूमिका होने से इंकार किया।
https://youtu.be/KTY3unawKdU
LIVE TV