इमरान खान का मोदी से बड़ा ऐलान, पूरी दुनिया में नहीं है इतनी बड़ी योजना

इस्लामाबाद। सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पहली और बहुत बड़ी वेलफेयर स्कीम लॉन्च की है, जिसके अंतर्गत देश के गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इस स्कीम के फर्स्ट फेज में देश के 80 मिलियन (8 करोड़) गरीब लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सेहत इंसाफ कार्ड स्कीम के तहत बॉर्डर पावर्टी लाइन (बीपीएल) के नीचे रहने वाले 80 मिलियन लोगों या 10.5 मिलियन परिवारों को सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में 7,20,000 रुपये तक मुफ्त मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगा। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आने वाले दो सालों में करीब 15 मिलियन लोगों यह मेडिकल कार्ड मिल जाएगा।

पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर आमिर कियानी ने कहा कि यह स्कीम पंजाब, गिलगिट बाल्टिस्तान, इस्लामाबाद, ग्रामिण इलाकों में लॉन्च की जाएगी। इस स्कीम के तहत ग्रामिण इलाकों के प्रत्येक परिवारों को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, वहीं इस्लामाबाद के 85,000 परिवारों को यह कार्ड मिलेगा। प्रत्येक कार्ड धारक को हॉस्पिटल पहुंचने के लिए 1,000 रुपये भी मिलेंगे। इस फैसिलिटी के तहत 150 से ज्यादा हॉस्पिटल से फ्री ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें एंजियोप्लास्टी, ब्रेन सर्जरी और कैंसर जैसे इलाज शामिल होंगे।

पाकिस्तान के सरकारी रेडियो के मुताबिक, इस स्कीम में ट्रांसप्लांट को छोड़कर लगभग सभी बिमारियों का इलाज कवर-अप होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह स्कीम लॉन्च करते हुए कहा कि ये कार्ड सबसे पहले इस्लामाबाद में बांटे जाएंगे, उसके बाद ग्रामिण इलाकों में और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में वितरित कर दिए जाएंगे। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार इस कार्ड के माध्यम से समाज के दबे और गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं।

ममता के गढ़ में योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आसमान से उतर जमीनी रास्ते से करेंगे ऐतिहासिक एंट्री

हालांकि, इमरान सरकार के लिए यह स्कीम नई नहीं है। 2016 में खैबर पख्तूनख्वा में समाज के गरीब लोगों के लिए इमरान की पीटीआई सरकार ने सेहत सहुलत प्रोग्राम लॉन्च किया था, इसी के तर्ज पर अब पूरे पाकिस्तान में सेहत इंसाफ कार्ड लॉन्च किया गया है। बता दें कि इमरान खान ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो ने भी में इस हेल्थ कार्ड का जिक्र किया था, जिसे वे अब पूरा करने जा रहे हैं।

LIVE TV