इजरायली अरब गांव में ड्रोन गिरने से 13 लोग घायल

इजरायलजेरूसलम । उत्तर इजरायल के एक अरब गांव में मंगलवार को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के एक ड्रोन के गिरने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए और एक खाली मकान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इमरजेंसी मेडिकल टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि उम अल-फाम शहर के उत्तर में स्थित अरब गांव जालफा में ड्रोन गिरने से घायल सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

इजरायल में मकान पुरी तरह तबाह 

दमकल सेवा के एक अधिकारी योराम लेवी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग एक दर्जन दमकलर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में मकान पूरी तरह तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि मकान अभी निर्माणाधीन था और दुर्घटना के वक्त उसमें कोई मौजूद नहीं था।

एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

LIVE TV