इंस्टाग्राम बना डिप्रेशन का कारण, लड़की पहुंची हॉस्पिटल, मां-बाप ने उठाया ये कदम

Pragya
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा पर केस किया गया है। केस करने वालों का कहना है कि उनकी बेटी इंस्टाग्राम यूज करने की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। इसी से जुड़ा एक ताज़ा मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स दुनिया के बड़े हिस्से को प्रभावित करते हैं। खासकर युवाओं के जीवन में सोशल मीडिया कुछ ज्यादा ही महत्व रखता है। पिछले एक दशक में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप्प और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमारी रोजमार्रा की लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। बच्चों और युवाओं पर इन प्लेटफॉर्म्स के दुष्प्रभाव भी पड़ रहे हैं। लोगों को एक दूसरे के नजदीक लाने की परिकल्पना के साथ आए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अब लोगों को एक दूसरे से दूर कर रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का हमारे जीवन पर इस तरह का प्रभाव है कि बहुत से लोग डिप्रेशन और एंजायटी का शिकार हो रहे हैं। इसका एक ताजा मामला अमेरिका में देखने को मिला है, जहां अमेरिका में एक लड़की के माता-पिता ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta पर केस किया है।

दरअसल, लड़की के घरवालों का कहना है कि इंस्टाग्राम यूज करने की ‘आदत’ की वजह से उनकी बच्ची को ईटिंग डिसऑर्डर, खुद को नुकसान पहुंचाने और आत्महत्या के विचार जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के खिलाफ कैलेफोरिया की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस किया गया है। केस में मेटा ने इंटरनल रिसर्च पेपर का जिक्र भी किया गया है, जो लीक हुए थे।

LIVE TV