इंसाफ पाने ओर नागरिकों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे आज़मवादी मंच के लोग 

Reporter-Faheem Khan/Rampur

शिक्षा के मंदिरों को बचाने और नागरिकों को जागरूक करने के मकसद से आजमवादी मंच ने शहर में मौन जुलूस निकाला। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिन पर लिखा था शिक्षा के मंदिरों को बचाने के लिए हमारा एक ही नारा है शिक्षा के मंदिरों को बचाना है।

आजमवादी मंच के कार्यकर्ता शाम सात बजे सपा कार्यालय पर जमा हुए। यहां पर कुछ देर बैठक की, जिसमें मंच के राष्ट्रीय महासचिव फसाहत अली खां शानू ने कहा कि हम संविधान और महात्मा गांधी की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं.

आज़ममंच के लोग

इसलिए जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। शिक्षा के मंदिरों को बचाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर आंच नहीं आने दी जाएगी क्योंकि यह गरीब और कमजोरों के बच्चों को अच्छी तालीम बनाने के लिए बनी है।

पूर्व सीईए सुब्रमण्यम ने जीडीपी पर उठाए सवाल, सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी यूनिवर्सिटी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वे यह बात समझ लें कि हम कमजोर नहीं हैं। जुल्म, ज्यादतियों का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

जुलूस गांधी समाधि से तोपखाना रोड, किला गेट, शादाब मार्केट, राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि पहुंचा।

LIVE TV