इंदौर में मरीजों का आंकड़ा 915 पर पहुंचा, केंद्र सरकार के दल ने दिए लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश
कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे जैसे देश में इसकी टेस्टिंग तेजी से हो रही है, वैसे वैसे रोज़ नए मामले सामने आ रहे है. पूरे देश में अबतक 18,000 से ऊपर मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है और 3,000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन बात जब मध्यप्रदेश के इंदौर की हो तो चिंता करना लाज़िमी है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से एक बन चुका है. जिले में एक महीने से भी कम वक्त में इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 915 पर पहुंच गया है, जबकि इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है.
इस बीच, हालात की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के भेजे गये एक दल ने स्थानीय प्रशासन को लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जडिया ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में इनकी कुल तादाद 897 से बढ़कर 915 पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित 52 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि इस महामारी के 71 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर मंगलवार सुबह तक की स्थिति में 5.68 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बनी हुई है।
इस बीच, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हालात की समीक्षा के मकसद से केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में पांच सदस्यीय दल को इंदौर भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय दल ने जिले में इस महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों के समन्वित प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया है। इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन से कहा गया है कि वह जिले में लागू कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं।
केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि इंदौर देश के उन स्थानों में शामिल है जहां कोविड-19 को लेकर हालात विशेष रूप से गंभीर हैं और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस के और फैलने का खतरा है। इंदौर को सूबे की आर्थिक और वाणिज्यिक राजधानी कहा जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तमाम उद्योग-धंधे ठप हैं।