इंडिया इनक्विजिटिव प्रतियोगिता में स्कूल टीम एवं कॉलेज स्तर की 6 टीमो को मुख्य सचिव ने किया पुरस्कृत

लखनऊ में शनिवार को इंडिया इनक्विजिटिव प्रतियोगिता के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कालेज स्तर के 200 टीमों एवं ओपन लेवल की 150 टीमों ने प्रतिभाग किया। मंडलायुक्त रंजन कुमार व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा मुख्य सचिव महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मुख्य सचिव महोदय द्वारा कविता के माध्यम से मतदान के लिए उत्साहवर्धन किया एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में प्रशंसा की गई।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में अधिकतम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, की आगामी 23 फरवरी को पोल डे पर पर लखनऊ के सभी मतदाता निकल कर आए आए और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य सचिव महोदय और समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी प्रतिभागियों से संवाद करते हुए संकल्प लिया गया कि आगामी 23 फरवरी को हम सब अपने घर मे व आस पड़ोस में अपने जानने वाले लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करेगे और रिकार्ड मतदान कराते हुए प्रदेश व देश मे यह संदेश देगे की लखनऊ के मतदाता सबसे अधिक जागरूक है।

पुरस्कृत की गई टीमें

कालेज लेवल

प्रथम पुरस्कार – टीम 3 ऋतुराज शर्मा व अक्षय शील
द्वितीय पुरस्कार – टीम 6 शशांक तिवारी
तृतीय पुरस्कार – टीम 1 हेम मरडिया व शुभम तिवारी
चतुर्थ पुरस्कार – टीम 4 निखिल सिंह
पंचम पुरस्कार – टीम 2 सुभाष चन्द्र चौरसिया व सुमित सिंह
षष्ट पुरस्कार – टीम 5 आयुष सोलंकी व रेवन्त चौधरी

ओपन लेवल

प्रथम पुरस्कार – टीम 4 अभिषेक पालीवाल व पीयूष केडिया
द्वितीय पुरस्कार – टीम 6 शशांक त्यागी शवभ चक्रवर्ती
तृतीय पुरस्कार – टीम 1 हेम मरडिया व शुभम तिवारी
चतुर्थ पुरस्कार – टीम 2 ऋतुराज शर्मा व अक्षय शील
पंचम पुरस्कार – टीम 3 बृजेन्द्र भास्कर
षष्ट पुरस्कार – टीम 5 प्रखर भारद्वाज व शाश्वत दुबे

स्कूल लेवल
प्रथम पुरस्कार – श्रेष्ठता व आकाश सिंह यादव
द्वितीय पुरस्कार – आदित्य व उत्कर्ष तिवारी
तृतीय पुरस्कार – संकल्प व अमोग शुक्ला
चतुर्थ पुरस्कार – अक्षत रस्तोगी व देवांश अग्रवाल
पंचम पुरस्कार – आरुषि भट्टाचार्य व अनंजीत वर्मा
षष्ट पुरस्कार – मन्नासी व जवलेश पटेल

उक्त कार्यक्रम में में स्कूल टीम के 06 एवं कॉलेज स्तर की 06 टीमें चयनित हुई। जिन्हें मुख्य सचिव महोदय, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।

LIVE TV