इंडियन रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, आज से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट…

इंडियन रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए आज यानी 20 अक्टूबर से 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर 2020 के बीच चलेंगी. इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन के बराबर किराया देना होगा.

बता दें कि रेलवे 12 मई से देशभर में करीब 550 मेल/एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चला रहा है. हालांकि, त्योहारों के दौरान यात्रा के लिए बढ़ी टिकटों की डिमांड और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने सभी जोन (Zonal Railways) में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है. इससे रेल यात्रियों को सफर की अतिरिक्त सुविधा और भीड़ से राहत मिलेगी. रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. 

इंडियन रेलवे ने सभी रेलवे जोन को इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है. इसमें कुछ ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन होगा जबकि कुछ को साप्ताह में 3-4 दिन चलाया जाएगा. इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी चलेंगी. 

इससे पहले पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अक्टूबर से नई स्पेशल ट्रेनें चला चुका है. जिसमें मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट सौराष्ट्र मेल और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-एच निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस भी पटरी पर दौड़ रही हैं.

LIVE TV