इंडियन आर्मी में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए वेकेंसी जल्द करें आवेदन

इंडियन आर्मीनई दिल्ली।  इंडियन आर्मी ने इंडियन मिलिट्री अकेडमी (आईएमए) , देहरादून) में जनवरी 2018 में 126वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी -126) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 16 मई से 14 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इंडियन आर्मी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

कोर्स – 126वें टेक्निकल ग्रेजुएटकोर्स (टीजीसी -126)

योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री।

स्थान – ऑल इंडिया।इंडियन आर्मी भर्ती,इंडियन आर्मी

अंतिम तिथि – 14 जून 2017

आयु सीमा – 20 से 27 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – https://joinindianarmy.nic.in/

यह भी पढ़ें : नालंदा विश्वविद्यालय 21 वीं सदी का ‘आईकन’ बनेगा : कुलपति

कुल पद – 40 पद

कोर्स का नाम – 126वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी -126)

इंजीनियरिंग धारा के अनुसार भर्ती विवरण

1- सिविल – 11 पद

2- मैकेनिकल -04 पद

3- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 05 पद

4- कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इन्फो टेक / एमएससी (कम्प्यूटर

एससी) – 06 पद

5- इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / इलेक्ट्रो एनआईसी और संचार / सैटेलाइट कम्युनिकेशन -07 पद

6- इलेक्ट्रॉनिक्स – 02 पद

7- धातुकर्म – 02 पद

8- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन – 02 पद

9- माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव – 01 पद

योग्‍यता – अभ्यर्थी जिन्होंने आवश्यक इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है या इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में आवेदन करने के लिए योग्‍य हैं। इंजिनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़े जाने वाले अभ्यर्थी को 01 जनवरी 2018 पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना और आईएमए में प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ईस्ट कोस्ट रेलवे में 588 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

वेतन – 21000 रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रिया – आवेदनों की शार्टलिस्टिंग और एसएसबी इंटरव्‍यू।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून 2017 तक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV