इंटेक्स ने लांच किया फास्ट चार्जिग वाला ‘एक्वा एस3’ स्मार्टफोन

इंटेक्सनई दिल्ली| आईटी एक्सेसरीज निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को फास्ट चार्जिग वाला किफायती फोन ‘एक्वा एस3’ भारतीय बाजार में उतारा। इस डिवाइस में 2450 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ उच्च क्षमता का चार्जर है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है यह चार्जिग समय में 35 फीसदी तक की कटौती करता है।

इंटेक्स का धमाका

यह 4जी-वीओएलटीई सक्षम स्मार्टफोन है। इसकी स्क्रीन 5 इंच की एचडी-आईपीएस डिस्प्ले हैं। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगा है।

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मरक डेय ने एक बयान में कहा, “एक्वा एस3 में हमने उच्च क्षमता का चार्जर दिया है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि आपका स्मार्टफोन कभी बंद ना हो और असीमित मनोरंजन मुहैया कराए। यह सुविध अन्य फीसर्च फोन में कम ही पाई जाती है।”

यह फोन एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 8 मेगा पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है।

LIVE TV