इंटेक्स ने लॉन्च किया शानदार 4G स्मार्टफोन, कीमत महज 5,490 रुपये

इंटेक्स टेक्नॉलजीजनई दिल्ली। अपने 4जी वीओएलटीई पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने शुक्रवार को एक्वा स्ट्रांग 5.1प्लस स्मार्टफोन को लांच किया जो ढेर सारी मूल्य वर्धित सेवाओं (वीएएस) के साथ 5,490 रुपये मूल्य पर उपलब्ध है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्के डे ने एक बयान में कहा, “एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस के साथ हमारा लक्ष्य डेटा की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं को एकदम सही स्मार्टफोन मुहैया कराना है। यह तेज और बाधारहित इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है।”

यह फोन ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसमें वीएएस सेवाओं के तहत 9 इन 1 सिक्युरिटी सुइट ‘मीफोन सिक्युरिटी’ और वीडियो एग्रेगेटर एप वीडियोप्ले है।

इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है तथा सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा दिया गया है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

LIVE TV