अमेरिका में भारतीय इंजीनियर का हत्‍यारा अदालत में पेश, सुनाई गई अधूरी सजा

हत्यान्यूयॉर्क। अमेरिका के कंसास शहर में दो भारतीय इंजीनियरों पर हमला करने वाले हमलावर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम परिंटन (51) पर पहले दर्जे की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई थी जबकि आलोक मदासानी और उन्हें बचाने आगे आया एक अमेरिकी नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमले के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, अभी तक परिंटन के हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है।

केजीएमयू की परीक्षा रद्द, एग्जाम से पहले ही व्हाट्सएप पर पहुंचा था पेपर

रिपोर्ट के मुताबिक, परिंटन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत समक्ष हुआ। इस दौरान वह काफी थका हुआ दिख रहा था। अदालत की ओर से उसे वकील उपलब्ध कराया गया और उसकी बांड की राशि 20 लाख डॉलर निर्धारित की गई। मामले की अगली सुनवाई नौ मार्च को की जाएगी।

LIVE TV