इंग्‍लैंड vs न्‍यूजीलैंड के अंतिम टेस्ट में रॉस टेलर रच दिया इतिहास, पा लिया 7000 रन का कीर्तिमान

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में किसी को जीत नहीं मिली और मैच  ड्रा पर समाप्त हुआ. न्‍यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 65 रनों से जीता था. बाकी बचे दो मैच में उसने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में न्‍यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रचकर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 51वें बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने सीरीज के पांचवे दिन यह उपलब्धि हासिल की. न्‍यूजीलैंड के रॉस टेलर ने अपनी 169वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और पारी के मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग  को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

रॉस टेलर

मैच में रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को मैन ऑफ द मैच, जबकि सीरीज में 13 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. इंग्लैंड ने पहली पारी में 476 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 101 रनों की बढ़त ले ली थी. चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक हालांकि किवी टीम ने इस बढ़त को कम कर दिया था और वह इंग्लैंड से सिर्फ पांच रन पीछे थी.

जानें क्या नागरिकता संशोधन बिल, संसद में पेश होगा बिल…

न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम दिन विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान केन विलियम्सन 37 और रॉस टेलर ने अपनी पारी को 31 रन से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले अपने-अपने अर्धशतक और फिर शतक पूरे किए. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की अविजित साझेदारी भी की.

 

LIVE TV